
धामपुर में एडीओं पंचायत अनिल कुमार द्वारा ग्राम पंचायत सादुल्ला खानपुर उर्फ मदी में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराये जाने वाले निर्माण कार्यो जैसे पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वच्छ शौचालय , व आंगनबाड़ी में कराये जा रहे कार्यो का जायजा लिया गया, बता दें कि सभी सरकारी भवन एक ही प्रांगण में स्थित हैं, प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार कर कार्य को पूर्ण कराया गया, पंचायत घर का सौंदर्यकरण कर एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया, बाउंड्री वॉल की मरम्मत कर पंचायत घर व प्राथमिक विद्यालय का अलग अलग द्वार का निर्माण कराया गया, इसके अतिरिक्त विद्यालय के रसोई घर का जीर्णोद्धार, षौचालय में रंगाई पुताई कराई गई, साथ ही प्रांगण में प्लांटेषन के कार्य कराने के निर्देष भी एडीओं पंचायत द्वारा ग्राम प्रधान को दिये गये, इस दौरान ग्राम प्रधान भूपाल सिंह, जगदीष सिंह, ऋशिपाल सिंह, विजय पाल सिंह , अर्जुन सिंह, नासिर हुसैन, साजिद अली सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।