
नगीना थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, आगामी होली के त्यौहार सहित अन्य त्यौहारों को लेकर षांति समिति की बैठक आयोजित की गई, एसपी ग्रामीण राज अर्ज के नेतृत्व में मीटिंग संपन्न हुई, मीटिंग में एसडीएम शैलेंद्र कुमार, सीओ सुमित शुक्ला, थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने होली के जुलूस को लेकर सभी को उसके बारे में जानकारी दी और कहा होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए, अगर होली के जुलूस में किसी भी शरारती तत्व ने रंग में भंग डाला, उन शरारती तत्व पर प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी, इस दौरान श्री मंदिर मुक्तेश्वर नाथ जी कमेटी के अध्यक्ष हरि गोपाल, इमाम मुफ़्ति उवेश साहब, शाहनवाज खलील सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे|