
धामपुर के आरएसएम डिग्री कॉलेज में एनसीसी 32 यूपी बटालियन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में कालेज के 30 से अधिक एनसीसी कैडेट्स और शिक्षको ने रक्तदान किया, बता दें कि कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्ढ़ा, प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार के निर्देशन में एनसीसी इकाई के संयोजन में शिविर का उदघाटन फीता काटकर किया, शिविर में ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डा. बीएस रावत की देखरेख में आई टीम ने रक्तदान शिविर संपन्न कराया, मेजर डा. राजेश सिंह चौहान ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए कैडेट्स को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया, शिविर में डा. भारती चौहान, नवीन कुमार, शमशेर सिंह लांबा, कैडेट् अंकित सिंह, शिवम कुमार, अक्षित, इति, कंचन, प्रियांशु, विशाल, निशांत, राधिका, खुशी, पारूल, जय सिंह आदि ने रक्तदान किया, इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल एचबी गुरंग, सूबेदार अजीत सिंह, हवलदार सुरेन्द्र लिंबु, गुमान सिंह, डा. वीके सिंह, राधे सिंह, राजेंद्र सिंह, सुंदर सिंह विष्ट, गजेंद्र सिंह, राधे सिंह, सुभाष कुमार आदि शामिल रहे।, वहीं स्योहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा रक्तदान षिविर लगाया गया, साथ ही लोगों को नषा के प्रति भी जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई, नशामुक्ति रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभ होकर आर एसपी इंटर कॉलेज से होते हुए मोहल्ला हिंदू चौधरीयान से होकर वापिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में पहुंचकर संपन्न हुई, रक्तदान शिविर में बटालियन के कमान अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग, लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस चौधरी, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, हवलदार विक्रम, वरिष्ठ कार्यलय अधिकारी सुभाषचन्द्र, कार्यवाहक एनसीसी अधिकारी दीपक कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के प्रभारी डॉ विशाल कुमार दिवाकर, डॉक्टर हरीश, मनोज कुमार व उनके सहयोगी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।