धामपुर में आगामी होली के त्यौहार को लेकर आदर्श होली हवन समिति के पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासनिक अधिकरियों के साथ बैठक का आयेाजन किया गया, बता दें कि 17 व 18 मार्च को आयोजित होने वाले सूखे व गीले रंग के जूलूसों को सफलतापूर्वक सम्पन कराने के लिए आर्दष होली हवन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल व कोतवाल माधव सिंह विश्ट ने संयोजक चौधरी रवि कुमार के मौहल्ला बाड़वान स्थित आवास पर बैठक की, आर्दष होली हवन समिति के संयोजक चौधरी रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की शाम को होलिका दहन के बाद शुक्रवार सवेेरे 8 बजे से मौहल्ला गुजरातियान से आदर्श होली हवन समिति के बैनर तले होली हवन जुलूस निकलेगा, होली हवन समिति की ओर से निकलने वाले इस जुलूस में रंग की गाड़ी निकलती है और सूखा रंग खेला जाता है, सुबह 8 बजे से शुरू होकर जुलूस 12.30 तक सम्पन्न होता है, जबकि 17 मार्च को षाम पांच बजे से जुलूस जो हर वर्श निकाला जाता है इस बार भी धूमधाम से निकाला जायेगा, बैठक में पुलिस प्रषासनिक अधिकारियों ने होली हवन समिति के पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की, बैठक में आदर्ष होली हवन समिति के अध्यक्ष निखिल छावड़ा सन्नी, महामंत्री ऋशभ जैन, कोशाध्यक्ष सचिन सिन्हा ने पुलिस प्रषासन को सहयोग का पूर्ण विष्वास दिलाया, इस दौरान बैठक में षेखर अग्रवाल, सौरभ गोयल, मनोज जोषी, पवन अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा, डॉ षंकर लाल षर्मा, यषपाल तुली, नमन जैन, संयम जैन, नितिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, देवेंद्र भटनागर, गौरव पोसवाल, डॉ पुनित नंदन, विपिन गुप्ता आदि सहित गणमान्य लोग मौजदू रहे।