धामपुर में एतिहाासिक होली का त्यौहार शुरू हो चुका है, बता दें कि मथुरा की होली के बाद धामपुर क्षेत्र की ही होली ही एतिहासिक है, यहां एकादशी के बाद से होली तक रोज रंग खेला जाता है, क्षेत्र की गलियां भी रंगों से सराबोर दिखाई देती है, जिसके तहत ही आज क्षेत्र में एकादशी का जूलूस निकाला गया, ये जूलूस लगभग 77 वर्शो से निकाला जा रहा है, जूलूस में हुलियारों में भी खासा उत्साह देखने को मिला, जूलूस का उद्घाटन भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पति नीरज प्रताप सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राघव षरण गोयल, आदर्श होली हवनप समिति के संयोजक रवि चौधरी व अध्यक्ष सन्नी छावड़ा आदि ने नारियल फोड़कर और गुब्बारे उड़ाकर किया, जूलूस शुरू होते ही हुड़दंगियों में उत्साह का माहौल फैल गया, जूलूस में समिति की ओर से कई ट्रैक्टर ट्रालियां भी शामिल रही, हुलियारों ने बड़ी बड़ी पिचकारियों से रंगोें की बौछारे की, पूरी सड़के रंगोें से सराबोर रहा, बैंड बाजों के साथ जूलूस निकाला गया, जूलूस में लोंगों ने जमकर डांस भी किया, जूलूस अपने परंपरागत मार्गों से होता हुआ मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ, जूलूस में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, कोतवाल माधो सिंह विश्ट भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, इस दौरान जुलूस में श्री ठाकुर द्वारा मंदिर बजरिया समिति के अध्यक्ष विभु प्रकाश बंसल, सचिव पवन अग्रवाल, दिनेश चंद अग्रवाल नवीन, नीरज प्रताप सिंह, अरविंद, सचिन अग्रवाल, प्रभात गुप्ता जौंटी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुमित बिट्टन, चौहान माहेश्वरी, विपिन अग्रवाल, ललित कुमार, अजय शर्मा, आशीष अग्रवाल आशु, मनोज अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल, सचिन सिन्हा, योगेश रस्तौगी बाबू, लाला लाजपतराय मुखिया, अंकित अग्रवाल आदि रहे।