
स्योहारा थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंदी पर है, जहां चोरों ने बीते दिनों एक दुकान में चोरी कर नगदी चुरा ली थी, वहीं चोरों ने बीती रात मौहल्ला साप सराय निवासी शम्सुद्दीन के घर पर चोरी कर ली, बता दें कि पूरा परिवार हसनपुर उझारी में एक शादी में शिरकत करने गया हुआ था, देर रात पूरा परिवार घर वापस आया तो घर के ताले टूटे हुए थे, घर में रखी अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे चोर घर में रखी सोने चांदी के जेवर सहित लगभग साढ़े छह लाख की चोरी कर ले गये साथ में एक मोबाइल भी चुरा लिया, पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने भी पीड़ित के घर पर आकर मामले की जानकारी ली, वहीं पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।