
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश के आहवान पर उत्तर प्रदेश में निकाली गई साइकिल यात्रा, स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की जयंती के उपलक्ष में साइकिल यात्रा निकाली गई, साथ ही समाजवादी पार्टी के 2022 के चुनाव के प्रचार प्रसार का शुभारम्भ भी हुआ, वहीं उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बिजनौर के धामपुर विधानसभा क्षेत्र मे साईकिल यात्रा पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान के कार्यालय से षुरू होकर आरएसएम तिराहे, पहाड़ी दरवाजा, मेन बाजार और जैतरा से नींदड़ू पहुंचकर समाप्त हुई
महंगाई, कृषि कानून, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर साइकिल यात्रा निकाली गई, इस दौरान साइकिल यात्रा में जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अमित चौहान, नगराध्यक्ष नसीम राणा, अरमान अली, मुदित गुप्ता, अबुल कलाम अंसारी, लालबहादुर चौहान, तनवीर जैदी, नासिर अंसारी, गुरमीत सिंह, सलाउद्दीन, नाजिश सिद्दीकी, आसिफ मंसूरी सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।