
नगीना में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नगीना के श्री मंदिर मुक्तेश्वर नाथ जी में शिव भक्त भक्ति में लीन भोले की बम बम करते हुए लंबी कतारों में भक्ति में लीन जल चढ़ाने मंदिर में पहुंचे, पंडित जी ने पूजा पर भगवान शिव का जल अभिषेक किया, वही हमारे बीच पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान अब दुनिया में नहीं रहे, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर पालिका द्वारा शिविर लगाया गया, दवाई दूध शिव आदि की व्यवस्था भी भक्तों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ताहिरा बेगम द्वारा की गई, वही मनोज पारस के भाई ने भी दूध का शिविर लगाया, नीलम पारस, धर्मेंद्र पारस, अभिषेक ने भी शिव भक्तों की सेवा की, नगर में शिव भक्तो की भक्ति में लीन पूरा नगर बम बोले के जयकारों से गूंज उठा, और भक्तों ने पूरे श्रृद्धा भावों के साथ महाषिवरात्रि का त्यौहार मनाया।