
धामपुर में वैदिक यज्ञ प्रचार समिति की ओर से महर्षि देव दयानंद सरस्वती जी के 198 वे जन्मोत्सव पर आलोक आर्य के मौ० खतियान स्थित निवास स्थान पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य यजमान आलोक आर्य उनकी धर्मपत्नी मीनू आर्य सपरिवार रहे, यज्ञ पुरोहित ओमप्रकाश भोला जी द्वरा सपन्न कराया गया, यज्ञ के उपरांत भजन व समिति के सदस्यों द्वारा हरिराज सिंह व उनकी धर्मपत्नी अनिता रानी दोनो के द्वारा समाज में किए जा रहे उत्कृष्ठ कार्याे के लिए गायत्री मंत्र का अंगवस्त्र व शॉल ओढ़ाकर समान्नित किया गया, यज्ञ में सर्वश्री ओमप्रकाश भोला, छत्रपति गोस्वामी आर्य, आदित्य आर्य, संजय पूरी, हरिराज सिंह, वीरेंद्र बहल, अनिता रानी, उमा वर्मा, कुणाल गाँधी एडवोकेट आादि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।।