
धामपुर के क्षत्रिय नगर स्थित प्राचीन बाबा पानप देव समाधि स्थल पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया, बता दें कि समाधि स्थल पर हर वर्ष फागुन की सप्तमी को लगने वाले इस मेले और विशाल भण्डारे में दूर दराज से भी हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर प्रसाद चढ़ाते है, मान्यता के अनुसार अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी इस स्थल पर श्रद्धालु कराते है, जिसके तहत ही इस मेले का आयोजन किया गया है, मंदिर में प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तों की लंबी लाइने भी दिखाई दी, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मेले में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, वहीं आयोजकों की तरफ से मेला प्रांगण से लेकर समाधि स्थल तक सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये गये है, करीब दो दर्जन से अधिक कारीगरों की टीम भंडारे का प्रसाद तैयार करने में जुटी है, मेले में भारी संख्या में आकर भक्तों ने आकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, मेले में खेल खिलौने, चूंडी, कंगन, गुब्बारे व चाट पकौड़ी की दुकाने प्रमुख है, इस दौरान मेले में भारी संख्या में भक्त गण दिखाई दिये।