
धामपुर के मौहल्ला बाड़वान में महाकाल क्लब द्वारा मां भगवती के द्वितीय विशाल जागरण का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, योगेश रस्तौगी बाबू भैया, रवि चौधरी आदि मोजूद रहे, सभी ने फीता काटकर जागरण का शुभारम्भ किया, सभी अतिथिया को फूल माला पहना और पटका पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही सम्मान पत्र भी भेंट किया गया, इस दौरान आशु गोस्वामी, अभिषेक सैनी, रितिक गोस्वामी, शोभित बाल्मीकि, केशव गोस्वामी, तरुण चौनवाल, सौरव सैनी, अनमोल वर्मा, अभिषेक शर्मा, राहुल सैनी, प्रियांशु चौनवाल, सुमित गोस्वामी, शेखर गोस्वामी, पंकज चंद्रा, विपिन अग्रवाल, विशाल सैनी अंकित गर्ग साहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।