
धामपुर में रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य चलने के कारण रेल प्रशासन द्वारा नहटौर रेलवे क्रासिंग को 22 फरवरी से 27 फरवरी की शाम 6 बजे तक के लिये बंद कर दिया गया है, रेलवे क्रासिंग के बंद होने से यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बता दें कि ट्रैक पर मरम्मत कार्य चलने के कारण नहटौर रेलवे क्रासिंग को 27 फरवरी शाम 6 बजे के लिये पूर्णतः बंद कर दिया गया है।, लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि मरम्मत जल्द पूरी कर क्रासिंग को तय समय में खोल दिया जाएं, दरअसल तहसील, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, एसडीएम कार्यालय, सीओ कार्यालय, सरकारी अस्पताल सहित कई बडे़ सरकारी कार्यालय में जाने के लिये रोज़ाना हज़ारो की तादात में लोग इसी रेलवे क्रासिंग से गुजर कर जाते है, ऐसे में छः दिनों के लिये फाटक बंद होने से रोज़ाना काम काज के लिये लाईन पार जाने वाले लोगों को फिलहाल लंबी दूरी तय कर ओवर ब्रिज से होकर गुजरना पड़ रहा है।