
नहटौर में सरिया सीमेंट की दुकान में ई रिक्शा की चार्जिंग लगाने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, बता दें कि गांव रूखड़ियो निवासी भीम सिंह नहटौर के मोहल्ला नौधा में बलराज सिंह की सरिया सीमेंट की दुकान पर कार्य करता था, बताया जा रहा है कि सीमेंट के कट्टे ढ़ोने वाले दुकानदार की ई रिक्शा की भीम सिंह चार्जिंग लगा रहा था, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में उसे सीएचसी में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे मृतक के परिजनों में भी कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।