
नहटौर के श्री आदर्श होली हवन समिति के तत्वाधान में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में झंडा जुलूस निकालकर होली स्थल पर बसन्त रखा गया, सर्वप्रथम श्री गणेश व मां सरस्वती की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई, सभी ने पीले की रंग की टोपियां भी पहनी, सभी लोग ढोल नगाड़ों के साथ ध्वज लेकर मुख्य बाजार स्थित होली वाले कुए पर पंहुचे और पंडित प्रदीप शर्मा ने पूजा अर्चना कर बसंत रखा, इसके बाद सभी ने एक दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और प्रसाद वितरण किया गया, इससे पूर्व रात्रि में होली हवन समिति की बैठक आशु कौशिक के आवास पर हुई, जिसमें सर्वसम्मति से फिर से विचित्र अग्रवाल को होली हवन समिति का अध्यक्ष चुना गया, आगामी होली पर्व को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार मनाने का फैसला लिया गया, इस मौके पर संतोष कुमार गुप्ता, अध्यक्ष विचित्र अग्रवाल, ऋषभ जैन, डॉ अंकुर जैन, शकुन वर्मा, एड.अर्पित गुप्ता, शरद जैन, आदि मौजूद रहे।