
नहटौर के हल्दौर रोड स्थित फार्म हाउस में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को शामिल होना था कुछ तकनीकी कारणों की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए, जिसके बाद उन्होंने ऑडियों कॉल के जरिये सभी को सन्देश दिया, कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत साकेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेष सैनी, मदन चौहान, मुकेन्द्र त्यागी, तिलकराज सैनी, शोभित त्यागी, वैभव गोयल, राकेश चौधरी, विजेंदर सिंह, अतुल मारवाड़ी, नवनिहाल सिंह, वैभव गोयल, हिमांशु गुप्ता, एड.अर्पित गुप्ता, ऋषभ जैन, प्रशान्त वर्मा, दर्पण रावल, राजेंश त्यागी आदि मौजूद रहे इस दौरान आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश फोजी ने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।