
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी जियाउद्दीन अंसारी ने विधानसभा क्षेत्र के गांव रवाना षिकारपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया, बसपा प्रत्याशी हाजी जियाउद्दीन अंसारी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, हाजी जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि वह यदि क्षेत्र की जनता उनको विधायक चुनती है तो वह नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहन देंगे, व विधानसभा क्षेत्र स्टेडियम का निर्माण कराएंगे, खेल स्टेडियम ना होने के कारण अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभा मुरझा जाती हैं जिस कारण वह अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद सुविधाओं के अभाव में निखर नहीं पाते हैं, आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस बारे में नहीं सोचा वह स्टेडियम बनवा कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे, नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी देश व विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे, साथ ही उन्होंने क्षेत्र में जनसम्पर्क भी किया, और सभी से भारी मतों से जिताने का भी आहवान किया, इस दौरान नईम अंसारी, देशबंधु डैनी, बसपा के वरिष्ठ नेता इसरार नबी, काका रवि, फहीम अंसारी, समीर अंसारी, बलवंत सिंह, इंतजार, सभासद जॉनी, रवि, शीशपाल, मोहम्मद शामी, मोहम्मद रियाज सहित खिलाड़ी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।