
दूसरे चरण के चुनाव के तहत बढ़ापुर 19 विधानसभा क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी सीरवासुचंद, रेहड़, हिदायतपुर चौहड़वाला, कादराबाद, भिक्कावाला में षांति पूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ, विकलांगों ने मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया, मतदान स्थल पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइने दिखाई दी, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स भी मतदान स्थल पर तैनात रहा, अफजलगढ़ में सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक शेख सुलेमान ने अपने समर्थकों के साथ मतदान किया।