कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित गांव हिदायतपुर चौहड़वाला के समीप बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ति की मौके ही मौत हो गई, बता दें कि कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग के समीप हिदायतपुर चौहड़वाला के समीप डेलपुरा निवासी बाइक सवार जसवंत सिंह गांव शिवपुरी में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था, ओर गांव जामनवाला में अपनी बाइक से जा रहा था, जैसे ही उसकी बाइक गांव हिदायतपुर चौहड़वाला मार्ग के समीप पहुंची तो सामने आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई, भिड़ंत में बाइक सवार जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं दूसरा बाइक सवार फरार हो गया, उधर पुलिस ने षव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं