उत्तर प्रदेष के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताजपुर के नौमी मैदान में भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, उपमुख्यमंत्री का फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया, उपमुख्यमंत्री को सीपी सिंह द्वारा उपहार भी भेंट किये गये, गौरतलब है कि बिजनौर जिले की आठ सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होना है, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की बिजनौर की आठ सीटों पर कमल खिलना चाहिए, उन्होंने कहा कि पहले गुंडों का राज चलता था बीजेपी की सरकार आने पर अपराधियों को बिल से बाहर निकाल कर सजा दी गई है, इस दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, ब्लॉक प्रमुख आकाक्षा चौहान, जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान, धमेंद्र जोशी , प्रणय मनु गुप्ता, संदीप जोशी , आभा सिंह, डॉ पल्लवी सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।