समाजवादी पार्टी के नूरपुर विधान सभा से गठबंधन प्रत्याशी रामअवतार सैनी के समर्थन में नूरपुर के मोहल्ला इस्लाम नगर में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया, रालोद प्रदेश सचिव अकरम जमील ने कहा प्रदेश में गठबंधन की सरकार बन रही है, अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगा, गठबंधन की सरकार रोजगार दिलायेगी, षिक्षा दिलायेगी, और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से रामअवतार सैनी भारी मतों से विजयी होंगे, इस दौरान प्रत्याशी राम अवतार सैनी, सलीम अंसारी, इदरीश काजी, मुस्तकीम मलिक, मानू सहित समाजवादी और राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस सभा के अतिरिक्त रालोद नेता अकरम ने प्रेस वार्ता कर डोर टू डोर जाकर नूरपुर में सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे, इस अवसर पर अकरम जमील का जोरदार स्वागत किया गया।