
चांदपुर क्षेत्र में गुरूग्राम से लाकर लिंग परीक्षण के खेल का पर्दाफाश हुआ, गुरुग्राम से आई टीम ने नकली ग्राहक के माध्यम से 20 हजार रुपए में सौदा कर अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त करते हुए तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया, बता दें कि सिविल सर्जन गुरुग्राम हरियाणा को गुप्त सूचना मिली थी, कि एक दलाल गुरुग्राम निवासी चंद्रपाल महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग जांच के लिए दिल्ली, यूपी के बिजनौर व बुलंदशहर में लेकर जाता है, सिविल सर्जन ने नोडल अधिकारी पीएनडीटी डा. दीपांशु सैनी, डा. हरीश कुमार व डा. सुनीता यादव को जांच के लिए अधिकृत किया, टीम ने नकली ग्राहक के तौर पर एक महिला को अपने साथ चलने को तैयार किया।, महिला से चंद्रपाल ने 20 हजार रुपए में सौदा तय किया। इसके बाद चंद्रपाल ने अमरोहा में आने के लिए कहा। टीम ने 20 हजार रुपए महिला के पति के हवाले किए, अमरोहा में महिला के पति ने रूप्ये चंद्रपाल को दे दिये, चंद्रपाल उन्हें वहां से चांदपुर गांव सकतलपुर ले गया, जहां डा. हसीन सैफी निवासी मोहका पट्टी जिला अमरोहा ने डॉ रेखा सैनी के क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड किया और गर्भ में लड़का बताया, जिसके बाद महिला के इशारे पर टीम ने चंद्रपाल को पकड़ लिया, 15 हजार रुपए चंद्रपाल से बरामद हुए, जबकि 5 हजार रुपए डा. हसीन सैफी से मिले, इन दोनों के साथ ही डा. रेखा सैनी को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया|