
नहटौर-नूरपुर मार्ग स्थित एक बैंकट हॉल में सपा रालोद गठबंधन के चल रहे कार्यक्रम में पुलिस प्रभारी मजिस्ट्रेट के पहुंचने पर भगदड़ मच गई। आयोजित कार्यक्रम पुलिस को देख कर आनन-फानन में समाप्त कर दिया गया, जानकरी के अनुसार नूरपुर मार्ग स्थित एक बैंकट हॉल में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मुंशीराम पाल की मौजूदगी में एक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें खाने पीने की भी व्यवस्था की गई थ, जिसमें सैकड़ों की संख्या मौजूद थी, सूचना पर नहटौर विधानसभा निर्वाचन प्रभारी मजिस्ट्रेट दीपक कुमार कोतवाल सतेंद्र सिंह मौके पर पहुंचें, पुलिस को देख कर कार्यक्रम में मौजूद उठ कर इधर उधर दौड़ने लगे, पुलिस ने पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई।इस दौरान सपा कार्यकर्ता व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।प्रभारी मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई हैं, मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया हैं,कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि गठबंधन प्रत्याशी मुंशीराम पाल,सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन,रालोद जिलाध्यक्ष अदनान अली, हाजी कादिर, बहाव कुरेशी, राजा अंसारी, शमशीर पोंटिंग, फारूक फौजी, डॉ परवेज आदि मौजूद थे।