
अफजलगढ थाना क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने थाने का वार्षिक निरीक्षण किया, थाने में अभिलेखों व अपराध रजिस्टरों का रखरखाव, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, हवालात, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, बेरिंग मेस आदि का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया, कोविड की तीसरी लहर के चलते सभी से मास्क लगाना का आह्वान किया उन्होंने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और अपराधों को काबू करने के आदेश पुलिस अफसरों को दिए हैं, कोतवाल मनोज कुमार सिंह की ओर से अधिक साफ सफाई के निर्देश दिये साथ ही जनता के साथ मधुर सम्बंध बनाने व पीड़ित की तहरीर पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये। इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह, एसआई अनोखेलाल गंगवार, प्रवीण कुमार मलिक, कमल किशोर, विनित कुमार, सीओ पेशकार सतेन्द्र सिंह, रतनवीर सिंह, एचएम बिजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, राजकुमार, बृजेश कुमार यादव, कांस्टेबल राहुल चौधरी, सनोज चौहान, शाकिर अली, नितिन कुमार आदि उपस्थित रहे।