![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/01/Capture-30.png?fit=1024%2C450&ssl=1)
बिजनौर पुलिस ने मंडावर थाना क्षेत्र में गत वर्ष पूर्व चौकीदार की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में फरार बदमाश इंद्रजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बता दे कि बिजनौर पुलिस कस्टडी में खड़ा इंद्रजीत नाम का यह युवक खूंखार अपराधी है जिसने ट्रैक्टर लूटने के दौरान विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर चौकीदार कुलविंदर की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी और ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गए थे, बिजनौर पुलिस हत्या में शामिल सभी अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, जिसके बाद बिजनौर स्वाट टीम और मंडावर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया और इंद्रजीत के अन्य साथी फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है|