
पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम द्वारा टैंकर और गाड़ियों में भरी 2250 लीटर अपमिश्रित शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्त उमर, मुस्तफा और जसीस को मुखबिर की सूचना पर बिजनौर शहर की चांदपुर रोड पर गंगा नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब, यूरिया और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं|