
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी बस स्टैंड पर ग्राम प्रधान मुस्तकीम गाड़ी धुलवाने के लिए बस स्टेंड पहुंचे तो कुछ अज्ञात युवकों ने अचानक पीछे से धारदार हथियारों द्वारा मुस्तकीम पर जान लेवा हमला कर घायल कर दिया घायल को उपचार के लिए पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया, जिस पर पीड़ित के भाई ने पुलिस को अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वही प्रधान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाल अफजलगढ़ मनोज कुमार सिंह से मिला जहां उन्होंने हमलावर युवकों की गिरफ्तारी को लेकर बात की, इस अवसर पर प्रधान राजेश कुमार, ग्राम प्रधान कपिल कुमार, रिजवान अहमद, तसव्वर कुरैशी, सुरेन्द्र सिंह, जाकिर हुसैन, संजय कुमार, मुख्तियार अहमद, पूर्व प्रधान सईदुर्रहमान अंसारी तथा नफीस अहमद आदि मौजूद रहे, उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है, वहीं ग्राम प्रधान गहलावाला और अखिल भारतीय प्रधान संघ अफजलगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राजेष ने जानकारी देते हुए बताया