
बीते दिन नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कान्हा होटल में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, बता दें कि जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ और शेरकोट के रहने वाले शाबाज और शकील दिल्ली में रहकर वीजा बनाने का काम करते थे, बीते दिन दोनों पैसों के लेनदेन को लेकर भागूवाला आए थे लेकिन पैसे ना मिलने पर नजीबाबाद के कान्हा होटल में रुक गए, जिसके बाद शाबाज का शव होटल के कमरे में पड़ा मिला था, हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले के खुलासे को लेकर टीम में भी गठित की थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और होटल स्टाफ से पूछताछ के आधार पर आरोपी शकील उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किया है, वही आरोपी को पकड़ने वाली टीम को नगद पुरूस्कार की भी घोशण की है|