नजीबाबाद क्षेत्र में दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति का होटल के कमरे में शव मिलने से क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई, मामला थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर स्थित कान्हा होटल का है, जहां में दिल्ली के रहने वाले शाबाज़ झोजा नाम के एक व्यक्ति का शव होटल के कमरे में पड़ा मिला, बता दें कि दिल्ली से नजीबाबाद पहुंचे शाहबाज झोजा व उसके साथी भागुवाला इलाके से कोई पेमेंट लेने के लिए आए थे, लेकिन पेमेंट ना मिलने के कारण यहां नजीबाबाद के कान्हा होटल में रुक गए थे, जिसके बाद उसका शव होटल के कमरे में पड़ा मिला, और मृतक का दोस्त मौके पर फरार हो गया, सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह पुलिस बल और डॉग स्कवायड के साथ मौके पर पहुंचे, फिलहाल पुलिस ने गाड़ी के ड्राईवर को हिरासत मे ले लिया है, और उससे पूछताछ की जा रही है, वही पुलिस होटल के स्टाफ ओर सीसीटीवी के आधार पर कार्यवाही में जुट गई है, वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और टीमें गठित करके आरोपी की तलाश में जुट गई है।