
बिजनौर में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और चांदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में चांदपुर पुलिस ने ग्राम कुम्हरिया में अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए एक अभियुक्त अफजाल निवासी ग्राम पाडला चांदपुर को गिरफ़्तार किया है, आरोपी के पास से पुलिस ने 22 बने-अधबने शस्त्र , 2 जिंदा कारतूस, और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये है, बता दें कि आरोपी के ऊपर चांदपुर थाने में ओर भी मुकदमें दर्ज है, अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, रविंद्र कुमार, संदीप मलिक, जयपाल सिंह, सुषील कुमार, किरन पाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार आदि शामिल हैं। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया