
चांदपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है, आगामी 19 दिसंबर को सड़क केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी चांदपुर में सभा को संबोधित करेंगे, इसी दिन जन विश्वास यात्रा का भी शुभारंभ करेंगे, यह कार्यक्रम गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान से शुरू होकर जिले के विभिन्न स्थानों पर जन विश्वास यात्रा पहुंचेगी, नितिन गडकरी की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है, क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जन सम्पर्क अभियान चलाया गया, सभी ने आम जन को नितिन गडकरी की होने वाली जनसभा की जानकारी दी और सभी से ज्याद से ज्यादा संख्या में जनसभा में पहुंचने का आहवान किया