
आरएसपी इंटर कॉलेज, एमक्यू इंटर कॉलेज, लोकमनी डिग्री कॉलेज स्योहारा के एनसीसी कैडेट्स ने 32 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी के दिशा निर्देशन में गुड गवर्नेंस वीक के अंतर्गत प्लास्टिक के उपयोग तथा साफ सफाई पर समाज को जागरूक किया, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की हिदायत दी, एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित कर उसके लिए बने उचित स्थान पर डाले, और सभी को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए भी जागरूक किया, इस अवसर पर प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा, लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस चौधरी, कार्यवाहक एनसीसी अधिकारी दीपक कुमार, अंडर अफसर दीपांशु, कैडेट्स रोबिन, लिंकित, नेहा, ममतेश, हर्ष, सलोनी, दीपेश तथा काव्य कौशिक आदि उपस्थित रहे।