
नहटौर कोतवाली मार्ग पर गांव दरबार पुर के सामने दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई, बता दें कि बीती रात पेपर से भरा एक ट्रक हरिद्वार की ओर जा रहा था, तभी कोतवाली मार्ग स्थित गांव दरबार के सामने कोतवाली की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों ट्रकों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये, साथ ही एक ट्रक की चालक की मौत हो गई, जो कि जिला अमरोहा का रहने वाला 30 वर्षीय डबलू सिंह था, जबकि क्लीनर नहटौर निवासी सलीम घायल हो गया, वहीं दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक ट्रक छोड़कर मौके पर फरार हो गये|