बिजनौर में न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार से परेशान होकर बिजनौर जजी परिसर में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए, अधिवक्ताओं ने न्यायिक अधिकारियों पर वकीलों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है जिसके बाद बार एसोसिएशन ने आनन-फानन में बार हॉल में एक मीटिंग आयोजित की और हड़ताल का प्रस्ताव पास कर धरने पर बैठ गए, जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत पवार रस व संचालन महासचिव एडवोकेट रामेंद्र चौधरी ने किया।