नहटौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई, जानकारी के अनुसार बीती रातएंबुलेंस के चालक ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एंबुलेंस को लाकर खड़ा कर दिया था, बताया जाता है कि करीब 1 बजे किसी युवक ने एंबुलेंस में से आग की लपटों को उठता हुआ देखा तो उसने शोर मचाते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को उठा दिया, आग को देख स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी, आग के सही कारणों का पता नही चल पाया है वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष आर्य ने बताया कि शायद शॉट सर्किट से आग लगी है,मामले की सूचना लखनऊ विभाग को दे दी गई है।