धामपुर में जस्ट डांस अकेडमी द्वारा स्टार 2021 सीजन 7 का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रियंका मार्डन स्कूल की प्लानिंग कॉर्डिनेटर अदिती राणा एवं इनरव्हील क्लब रॉयल्स की पूर्व अध्यक्षा सीमा सिंघल, जिलाअध्यक्ष महिला रक्षा सेना ऐश्वर्या चौधरी, बसपा जिलाउपाध्यक्ष नाजिम अहमद, जिला संयोजक नमामि गंगे डॉ0 आयुश, वरिष्ठ पत्रकर सत्यराज, समाजसेवी समीर गुप्ता, रश्मि शर्मा , नितिन सैनी ने संयुक्त रूप से किया, अकेडमी के सदस्यो सभी अतिथियों के बैच लगाकर स्वागत किया गया, स्टार 2021 में डांस कॉम्पिटिशन एवं फैशन शो का आयोजन किया गया, डांस कॉम्पिटिशन में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, डू इट डांस एवं गु्रप डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, फैशन शो में किड्स मॉडलिंग, फीमेल मॉडलिंग, मेल मॉडलिंग का आयोजन किया गया|
डांस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हिमाचल से विशाल कुमार और धामपुर से विषाल सागर रहे, फैशन शो के निर्णायक मंडल में देहरादून से श्रुति गौड़ एवं नजीबाबाद से तेजस्वी दिक्षित रहे, अकेडमी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में योगेष रस्तौगी उर्फ बाबू भैया द्वारा कोरियोग्राफर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों सतवंत सलूजा, एसपी सलूजा, सतपाल चावला, रोमियो मयूर, दीपक जैन, राकेश चौधरी, सुहेल डिजाइनर, सलमान फरीदी, सोमपाल सैनी, गोैरव चंद्रा, सागर अग्रवाल, गौरव दुआ, वीरेंद्र सिंह, दीपा मित्तल आदि को अकेडमी के सदस्यों द्वारा सम्मान पत्र दिया गया, प्रतियोगिता में डांस सब जूनियर केडेगरी में प्रथम स्थान राभिया ग्रोवर, द्वितीय आध्या, तृतीय आरव, जूनियर डांस केटेगरी में प्रथम अरमान, द्वितीय कार्तिक, तृतीय कशिश , सीनियर डांस केटेगरी में प्रथम एस यूनिक, द्वितीय अंकित, तृतीय पंकज, डू इट डांस कॉम्पिटिशन में प्रथम अनुज एवं कशिश , द्वितीय गोविंद एवं देवयानी, तृतीय अमन और आंचल, ग्रुप डांस में प्रथम सुप्रीम टाइगर डांस अकेडमी मुरादाबाद, द्वितीय एसके प्लैनेट डांस अकेडमी नजीबाबाद स्थान पर रहे, फैशन शो प्रतियोगिता में किड्स मॉडलिंग में आराध्य प्रथम, राभिया द्वितीय, जूनियर मॉडलिंग में प्रथम अरीबा, द्वितीय रवि राणा, मेल मॉडलिंग में प्रथम डेनियाल सैफी, द्वितीय मनु गहलौत, फीमेल मॉडलिंग में प्रथम अंजू, द्वितीय सानिया स्थान पर रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन सुमित षर्मा ने किया, इस दौरान कार्यक्रम में प्रशांत , अभि, राजा, दीपक, अनमोल आदि का योगदान रहा, कार्यक्रम के अंत में जस्ट डांस अकेडमी के डायरेक्टर पवन कृष्णा ने सभी का आभार व्यक्त किया।