
धामपुर के समाजवादी पार्टी के शिविर कार्यालय पर सैनी समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया, पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान को सैनी समाज के लोगो ने फूल माला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया, सैनी समाज के लोगों में राम सिंह शहजानी , महावीर सिंह टांडा, धर्मवीर सिंह विरामपुर, रामकिशन सैनी फजलपुर, करन सिंह सैनी डॉ. राजपाल, पंकज, राजू, आदि लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की, कार्यक्रम का संचालन डॉ0 धनीराम सैनी ने किया, इस दौरान बहादुर अंसारी विधानसभा अध्यक्ष, नसीम राणा नगराध्यक्ष, लाल बहादुर, अवधेष माहेश्वरी , अरमान अली, रजत रस्तोैगी, मौहम्मद यूसुफ, अंकित चौहान, मुदित गुप्ता आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।