
नहटौर के मोहल्ला सराय जोखा सिंह में अज्ञात लोगों ने एक झुग्गी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया, बता दें की मोहल्ला सराय जोखा सिंह में शबाना एक खाली पड़े प्लाट में झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रह थी, वह छोटा मोटा काम करके परिवार का पालन पोषण करती है, बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके झोपड़ी को आग लगा दी गई, जिससे उसका सारा सामान जलकर राख हो गया|