
धामपुर के मोहल्ला बाड़वान में जैन मंदिर के पास चोरों ने एक बंद मकान में चोरी को अंजाम दिया, बता दें कि मोहल्ला बाड़वान में महेश कुमार प्रजापति का परिवार रहता है, महेश उत्तराखंड के गढ़वाल में नौकरी करते हैं, उनकी पत्नी बाला देवी अपने बेटे के साथ अपने मायके गई थी, तभी चोरों ने चोरी को अंजाम दिया, सुबह जब पड़ोसियों को इस घटना का पता चला तो उन्होंने बाला देवी को सूचना दी, घर पहुंची बाला देवी ने घर में देखा तो अलमारी और संदूक के ताले टूटे हुए पड़े थे और सारा सामान बिखरा हुआ था, बता दें कि चोर घर से एक एलईडी, सात हजार रुपये, सोने की अंगूठी, चांदी के दो सिक्के व अन्य जेवर सहित करीब एक लाख की चोरी कर ले गये हैं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।