धामपुर के सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तृतीय चरण में नबम्वर माह की कार्य योजना के तहत सहनोडल अधिकारी डा. अर्चना के निर्देशन में ‘‘मानसिक अवसाद’’ विषय पर सेमिनार का अयोजन किया गया। डा. ललिता शर्मा, नीलम पाल, संरक्षिका प्राचार्या डा. अर्चना सिंह, सहनोडल अधिकारी डॉ. अर्चना के निर्देशन में संपन्न हुआ, बतौर मुख्य अतिथि डा. प्रीति विश्नोई, डा. पूनम चौहान, डा. विमला सिंह, अर्चना सिंह आदि रहीं, सभी ने संयुक्त रूप् से दीप मा सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्ज्वल्लित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया, इस दौरान डॉ. प्रीति विष्नोई अपने संबोधन में कहा कि अवसाद बीमारी नही लक्षण होता है, जैसे आत्मविष्वास में कमी, नकारात्मक उर्जा थकान, आदि इसे दूर करने के लिए अपनी जीवन षेली में बदलाव आवष्यक है, परिवार के समय व्यतीत करना, चुकन्दर, टमाटर एवं इलायची, सेब योगा, सिरोधरा, अश्वगंधा , मुलैठी, शंखपुष्पी आदि महत्वपूर्ण वस्तुओं एवं क्रियाओं के सेवन से अवसाद को दूर किया जा सकता है, इस दौरान समस्त एसबीडी स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही।