गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेले की बिजनौर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, गंगा मेले में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह सहित पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला, बता दें कि बिजनौर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कल गंगा में डुबकी लगाएंगे, बिजनौर जिले के विभिन्न घाटों पर कल कार्तिक गंगा स्नान मेले में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे तो वही विदुर कुटी पर लगने वाले गंगा स्नान मेले में जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़े स्तर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए है, इतना ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मेले की ऑनलाइन मोनिटरिंग कर रहे है, दोनो बड़े अफसर खुद मेले में सुबह शाम राउंड लगा रहे है और जायजा ले रहे है, मेले में सीसीटीवी कैमरे और कई ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है साथ ही सादी वर्दी में लेडीज और जेंट्स पुलिस की तैनाती की गई है, मेले में डॉग स्क्वायड व पीएसी की टुकड़ी भी लगाई गई है, मेले में साफ सफाई और पेयजल व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।