नहटौर में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष काजी जमाल नासिर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा प्रदेश कार्यकारिणी का विशेष आमन्त्रित सदस्य नियुक्त किया है, जिसके बाद काजी जमाल नासिर के नहटौर पहुचने पर उनके समर्थको ने फूल मालाओ से पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया, इस दौरान नगर अध्यक्ष शमशीर पोंटिंग, डॉ.विकास, डा. लुकमान, इन्तेजार आकाशी, अनवार माहिगीर, फिरोज आलम, डा शाहनवाज, सलीम मलिक, नईम अल्वी, प्रधान अली हसन सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।