धामपुर में राधे राधे कीर्तन मंडल की ओर से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी का स्वागत लाला ख्यालीराम के परिवार के सदस्य रवि कुमार रस्तौगी, योगेश कुमार रस्तौगी बाबू भैया, मीना रस्तौगी, वीरेंद्र रस्तौगी, यश रस्तौगी सहित अन्य जनों द्वारा किया गया, प्रभात फेरी का फूलों की वर्शा कर स्वागत किया गया, प्रभात फेरी में मौजूद सभी भक्तों को प्रसाद का भी वितरण किया गया, इस दौरान प्रभात फेरी में राधे राधे कीर्तन मंडल के सदस्यों की ओर से मीना रस्तौगी को स्मृति चिन्ह भेेंट कर सम्मानित भी किया गया, इस दौरान प्रभात फेरी में भक्तगण और राधे राधे कीर्तन मंडल के सदस्य मौजूद रहे।