
नूरपुर में येाग शिक्षक मुकेश जोषी लोगों को फिट रखने के लिए योग करा रहे हैं, बता दें कि जहां आज लोग फिर रहने के लिए योग को भूलकर जिम ज्वाइन करते हैं वहीं मुकेश जोषी योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को योग सिखा कर लोगों के जीवन को निरोगी बना रहे हैं, मुकेश जोषी नूरपुर स्थित एक कॉलोनी में प्रतिदिन निशुल्क एक घंटा की क्लास दे रहे हैं, मुकेश जोषी का कहना है कि योग व्यक्ति को निरोगी और स्वस्थ रखता है, व्यक्ति को प्रतिदिन एक घंटा योग अवश्य करना चाहिये, इस दौरान चौधरी अजयवीर सिंह, सरदार रविंद्र सिंह, करन चौहान, मुकुल गुप्ता, नवनीत कुमार आदि भी मुकेष जोशी के सानिध्य में योग कर रहे हैं जिनका कहना है कि उन्हें योग से काफी लाभी हो रहा है।