नूरपुर के स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में विद्यालय के बच्चों के लिए मेजिक शो का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्ले से कक्षा 12 तक के करीब 854 छात्र- छात्राओं ने मेजिक शो देखा और उसका आनंद लिया, जादूगर सम्राट वर्मा ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को अखबार को फाड़कर फिर से साबुत करके दिखाने ,लाखों रुपए की नोटों की बारिश करके दिखाने, हिंदू मुस्लिम भाई-भाई का नारा देते हुए जादू दिखाने, भूण हत्या जैसी कृतियों पर रोक लगाने का संदेश देने के साथ-साथ नोटों को जादू से गायब करके दिखाने कोल्ड्रिंग पीते समय गिलास हवा में उड़ जाने, अंगूर जैसे फल भी प्रकट कर देने, एक ग्लास चावल को पानी बना देने, बच्चों की जन्म तिथि बिना पूछे बताने, ताश के पत्तों से अनेक जादू दिखाने, किसी भी टीचर के बारे में जानकारी देने,आपके बैंक में कितने पैसे जमा है यह बताने, कागज पर आपने क्या लिखा हैं बिना पढ़े बता देने, सौ रुपए के नोट को दो सौ व पांच सौ का बना देने का आकर्षक जादू दिखाकर बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि तकनीकी के इस दौर में अगर हम अपने बच्चों को विज्ञान और जादू के चमत्कार के प्रयोग को दिखाएंगे तो बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होगी और कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर देव वर्मा, देवांश वर्मा, त्रिलोक चौहान, सुमित चौहान, टीकम सिंह, चंचल कटारिया, अजय चौहान आदि उपस्थित रहे।