बिजनौर थाना शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिजनौर में बीते दिन दिनदहाड़े चोरों ने 4 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चोरों ने एक पुलिसकर्मी का भी मकान खंगाल डाला और आभूषणों सहित नगदी लेकर फरार हो गए। दरअसल कोतवाली शहर बिजनौर में चोरों ने सरकारी कॉलोनियों को निशाना बनाया, कॉलोनियो मे रह रहे सरकारी कर्मचारी जब अपने अपने दफ्तरों में ड्यूटी कर रहे थे तो चोरों द्वारा उनके मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था जिनकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
एसपी कार्यालय में तैनात सरकारी कर्मचारी मोनू द्वारा बताया गया कि लगभग दोपहर के 1 बजे के आस पास चोरों ने चोरी की घटना को उनके घर मे अंजाम दिया और घर में रखी लगभग 2 लाख रुपये के सोने के आभूषण सहित 55 सौ की रुपए की नगदी चोर चोरी कर फरार हो गए।