
पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की माता के निधन पर बिजनौर सदर विधानसभा बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा और जिला अध्यक्ष के साथ कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, बता दें कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की माता रामरती का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था, खबर मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर फैल गई थी, जिसके चलते जिला बसपा कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन हुआ, जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर व बिजनौर विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी रुचि वीरा, कई बसपा नेताओ व कार्यकर्ताओ ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, और श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।