
प्रत्येक शनिवार को थानों आमजन की समस्याओं के लिए थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसके चलते आज बिजनौर थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा जनता की शिकायतों को सुना गया, जनता की समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए, इस दौरान थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।