
नूरपुर में बैटरी चोर गैंग लगातार सक्रिय है, जहां बीती रात चोरों ने दर्पण डिजिटल स्टूडियों के ताले तोड़कर दो बड़े बैटरे चोरी कर लिए, बैटरों की कीमत लगभग 15 हजार बताई जा रही है, इस घटना के बाद व्यापारियों में भी रोश व्याप्त हेै, बता दें कि नूरपुर में पहले भी चोर 3 दुकानों के बैटरे चुरा कर ले गये थे, फिलहाल पीड़ितों ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है और कार्यवाही की मांग की है।