पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीरसिंह द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत धामपुर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा गठित टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां पुलिस ने षातिर अपराधी मौहल्ला चम्पा देवी मंदिर निवासी खूब सिंह को दूध की डेरी के पास से गिरफ़्तार किया है, साथ ही पुलिस को अभियुक्त के पास से लगभग 3 लाख रूप्ये की कीमत की 30 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है, गिरफ़्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, चंद्रवीर सिंह, राकेष कुमार, परनील यादव, निर्मल यादव आदि षामिल रहे, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार जेल भेज दिया है।