
धामपुर के शुभम मण्डप में श्री ष्याम मित्र मण्डल द्वारा द्वितीय विशाल श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर ज्योति प्रकाश एवं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया, सर्वप्रथम हवन पूजन पण्डित गौरव शर्मा द्वारा किया गया, योगेष रस्तौगी उर्फ बाबू भैया के परिवार के सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना की गई, जन्मोत्सव में आलोैकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, इत्र बौछार, पेड़ा भोग, चुरमा भोग, सहित बाबा का भव्य दरबार सजाया गया, बाबा के दरबार में सर्वप्रथम विकास वषिश्ठ द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये, ष्याम दरबार में गाजियाबाद से आये प्रषांत सूर्यवंषी ने बाबा की कथा सुनाई एवं भजन प्रस्तुत किये, बाबा के दरबार में उदित राज, विकास आर्य सहित श्री ष्याम म्यूजिकल ग्रुप का सहयोग रहा, बाबा के दरबार में पहुंचे पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह, महंत राहुल अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राघव षरण गोयल, आषीश सिंघल एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष लीना सिंघल, योगेष रस्तौगी उर्फ बाबू भैया, सचिन अग्रवाल, प्रषांत सूर्यवंषी, सुमित षर्मा, महंत योगेष्वर सहित गणमान्य लोगों को पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, बाबा के दरबार में भक्तों ने पूर्ण आस्था और श्रृद्धा के साथ आरती की, बाबा के भजनों पर भक्तजन खूब झूमें, तुलकानाधाम से आये महंत योगेष्वर एवं सभी भक्तजनांे द्वारा बाबा को केक का भोग लगाया गया, इस दौरान पंडित विकस वषिश्ठ, रजनीष भारद्वाज, षेखर गोस्वामी, विषाल वर्मा, अंकुर मित्तल, अंकित गोस्वामी, अर्पित अग्रवाल, षोैर्य बंसल, रिगल गोस्वामी, अमन साँवरिया सहित श्री ष्याम मित्रमंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में महिलाएं बच्चे षामिल रहे।